यशवंतपुर एक्सप्रेस के सभी कोच में लगेंगे कूड़ेदान

– प्रोजेक्ट सफल होने पर टाटा की सभी ट्रेन में होगी नयी व्यवस्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के सभी कोच में दो-दो कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी. ट्रेन को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे ने उक्त कदम उठाया है. इसके लिए टाटानगर रेल प्रशासन जल्द ट्रॉयल शुरू करेगी. उक्त प्रोजेक्ट सफल होने पर टाटा की सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:02 PM

– प्रोजेक्ट सफल होने पर टाटा की सभी ट्रेन में होगी नयी व्यवस्थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के सभी कोच में दो-दो कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी. ट्रेन को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे ने उक्त कदम उठाया है. इसके लिए टाटानगर रेल प्रशासन जल्द ट्रॉयल शुरू करेगी. उक्त प्रोजेक्ट सफल होने पर टाटा की सभी ट्रेन में नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से ट्रेन को साफ रखने में सहयोग की अपील की है. ————————————-जम्मूतवी और एलेप्पी एक्सप्रेस लगे नये कोच (फोटो)- 12 साल पुराने व जर्जर कोच के जगह बदले नये कोच.जमशेदपुर. टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस में दो स्लीपर व एक जनरल कोच तथा टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस में दो स्लीपर व एक जनरल कोच लगाया गया है. इन ट्रेनों के ये कोच जर्जर हो गये थे. ज्ञात हो कि भोपाल स्थित रेलवे के रिहैब्लीटेशन मिड लाइफ सेंटर से छह नये कोच टाटानगर भेजा गया था. नये कोच लगने से यात्रियों को होने वाली परेशानी दूर हो जायेगी.