घाघीडीह जेल में बनने लगीं मशीन से रोटियां

-प्रतिदिन बन रही हैं 7160 रोटियां- मशीन में आटा डालते ही एक घंटे में तैयार हो रही हैं पकी-पकायी एक हजार रोटियांसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह जेल में मशीन से रोटियां बननी शुरू हो गयी है. कुछ दिन पूर्व ही यहां दो सेमी मशीन लायी गयी थी. पहले सभी बंदियों के लिए 30 बंदी मिल कर रोटियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

-प्रतिदिन बन रही हैं 7160 रोटियां- मशीन में आटा डालते ही एक घंटे में तैयार हो रही हैं पकी-पकायी एक हजार रोटियांसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह जेल में मशीन से रोटियां बननी शुरू हो गयी है. कुछ दिन पूर्व ही यहां दो सेमी मशीन लायी गयी थी. पहले सभी बंदियों के लिए 30 बंदी मिल कर रोटियां बनाते थे. अब महज दो बंदी ही रोटी बना ले रहे हैं. मशीन में आटा डालने के महज एक घंटे में ही एक मशीन से एक हजार पकी-पकायी रोटियां तैयार होकर निकल रही हैं. जेल में 1432 बंदी हैं. एक को शाम में पांच रोटियां दी जाती हैं. इस हिसाब से जेल में प्रतिदिन 7160 रोटियां बनायी जाती हैं. वहीं जेल में तैयार बे्रड, केक और अन्य समान भी तैयार होने लगे हैं. जो बंदियों के बीच में पूर्व से संचालित कैंटीन में बेचे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version