– लिट्टी पार्टी के दौरान बुधवार की रात भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने एक बयान जारी कर मांग की है कि किसी गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मानगो में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर 24 घंटे के अंदर जांच करायी जाये. मेरे द्वारा रिवाल्वर तानने का आरोप अगर जांच में सत्य पाया जाता है, तो मुझे जेल भेजा जाये, अन्यथा झूठा केस करने वाले के खिलाफ (भारतीय दंड संहिता की धारा 211 के अंतर्गत) कार्रवाई की जाये. यदि उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो वे स्वयं थाना जाकर आत्मसमर्पण करेंगे. इस मामले में वे शुक्रवार को एसएसपी से मिलेंगे. श्री राय ने कहा कि बुधवार को रिपीट कॉलोनी में बस्तीवासियों द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में मंत्री के शह पर हमला और मारपीट की गयी. यह जनता के संवैधानिक अधिकारों पर हमला है. यह चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जब रिपीट कॉलोनी में जब उपद्रवी आतंक मचा रहे थे तो उलीडीह और एमजीएम थाना की पुलिस मौजूद थी, लेकिन मंत्री के दबाव के चलते उपद्रवियों को मनमानी करने दी गयी.बस्तिवासियों को भय व आतंक से मुक्ति दिलायेंगे श्री राय ने कहा कि एनएच से पश्चिम दलमा के नीचे बसी बस्तियों में मंत्री की शह पर बदमाशों ने भय और आतंक का माहौल कायम कर रखा है. लेकिन वे बस्तीवासियों को ऐसे लोगों के आतंक से मुक्ति दिलायेंगे. भाजपा कार्यकर्ता बस्तीवासियों के साथ हैं.
लेटेस्ट वीडियो
दर्ज प्राथमिकी की 24 घंटे के अंदर जांच हो : सरयू राय
– लिट्टी पार्टी के दौरान बुधवार की रात भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने एक बयान जारी कर मांग की है कि किसी गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मानगो में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पर 24 घंटे के अंदर जांच करायी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
