10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा-गोविंद नाम से गूंज उठी कालिंदी बस्ती (फोटो : उमा.)

भुइयांडीह : श्रीश्री रास पूर्णिमा कमेटी का श्रीश्री राधा गोविंद नाम यज्ञ आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह कालिंदी बस्ती में श्रीश्री रास पूर्णिमा कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को 24 प्रहर श्रीश्री राधा-गोविंद युगल नाम यज्ञ आरंभ हुआ. वैदिक मंत्रोचाचार व अधिवास पूजा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी […]

भुइयांडीह : श्रीश्री रास पूर्णिमा कमेटी का श्रीश्री राधा गोविंद नाम यज्ञ आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह कालिंदी बस्ती में श्रीश्री रास पूर्णिमा कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को 24 प्रहर श्रीश्री राधा-गोविंद युगल नाम यज्ञ आरंभ हुआ. वैदिक मंत्रोचाचार व अधिवास पूजा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल समेत आमंत्रित कई गणमान्य लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर राधा-गोविंद से लोकमंगल की कामना की. यज्ञ 72 घंटे तक चलने के बाद विधि-विधान व पूजा-अर्चना के साथ विराम लेगा. इसमें बांकुड़ा व बुंडू की दो और पुरूलिया की एक संकीर्तन मंडली द्वारा मनभावन संकीर्तन किया जा रहा है. इस आयोजन में कमेटी के महासचिव ज्योति कुमार बाग, प्रदीप साल, जमुना कालिंदी, अमित कालिंदी, विश्वजीत कालिंदी, शिशिर कालिंदी, बासुदेव कालिंदी, झुलना कालिंदी समेत कमेटी के सभी सदस्य एवं स्थानीय लोग सराहनीय सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें