साई बाबा के भजनों से गूंजा रामनगर (फोटो : ऋषि.49)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपहल संस्था की ओर से बागबेड़ा के रामनगर स्थित नेहरू स्कूल में गुरुवार को साईं भजनामृत का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय कलाकार जीतेंद्र पांडेय व साथियों ने साईं बाबा के एक से बढ़ कर एक भजन किये. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मेनका सरदार समेत कई गणमान्य लोग […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपहल संस्था की ओर से बागबेड़ा के रामनगर स्थित नेहरू स्कूल में गुरुवार को साईं भजनामृत का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय कलाकार जीतेंद्र पांडेय व साथियों ने साईं बाबा के एक से बढ़ कर एक भजन किये. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मेनका सरदार समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. समापन पर भोग वितरण किया गया. आयोजन में संस्था के विवेक कुमार पांडेय, जीतेंद्र मिश्र, शुभम, सन्नी, बिट्टू, मंगल अजीत, गुड्डू, अरुण, कुंदन, सत्यम, रोहित की सक्रिय भूमिका रही.