वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज के ऑटोनोमस विस्तारीकरण प्रस्ताव पर कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को शहर पहुंची. टीम में शामिल यूजीसी के प्रतिनिधि हवाई मार्ग से सुबह रांची पहुंचे. कॉलेज की ओर से उनकी अगुवाई की गयी. वहां से टीम शहर पहुंची. टीम में चेयरमैन के रूप में डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूसी संखला हैं, जबकि सदस्य के रूप में तमिलनाडु स्थित एम सुंदरानर यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन डायरेक्टर डॉ एम सुंदरापंडियन और वीएस गुजरात यूनिवर्सिटी के इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ राकेश देसाई शामिल हैं. कॉलेज के विकास में सहयोग : टीम होटल रामाडा में टीम के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य कॉलेज के विकास में सहयोग करना है. सदस्यों ने कॉलेज में स्थायी प्राचार्य नहीं होने, शिक्षकों की कमी आदि से संबंधित सवालों पर टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद यूजीसी इस पर विचार करेगा. निरीक्षण शुक्रवार की सुबह आरंभ होगा.उच्च शिक्षा निदेशक पहुंचे कॉलेजनिरीक्षण के मद्देनजर राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा भी शहर के दौरे पर आये हैं. गुरुवार को कॉलेज पहुंच कर उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन उपस्थित रहेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर पहुंची यूजीसी की टीम, वीमेंस कॉलेज में निरीक्षण आज से
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज के ऑटोनोमस विस्तारीकरण प्रस्ताव पर कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को शहर पहुंची. टीम में शामिल यूजीसी के प्रतिनिधि हवाई मार्ग से सुबह रांची पहुंचे. कॉलेज की ओर से उनकी अगुवाई की गयी. वहां से टीम शहर पहुंची. टीम में चेयरमैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement