लौह पत्थर खदान गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन
फोटोदुव्यर्वहार को लेकर घटना.प्रतिनिधि, रायरंगपुरगोरुमहिषाणी लौह-पत्थर खदान में कार्यरत श्रमिकों ने प्रबंधन द्वारा दुव्यर्वहार के विरोध में हड़ताल किया तथा लौह पत्थर खदान गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. साथ ही गोरुमहिषाणी थाना में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी. मैकेनिकल सेक्शन के कर्मचारियों को गोपाल जेना ने अपशब्द कहा […]
फोटोदुव्यर्वहार को लेकर घटना.प्रतिनिधि, रायरंगपुरगोरुमहिषाणी लौह-पत्थर खदान में कार्यरत श्रमिकों ने प्रबंधन द्वारा दुव्यर्वहार के विरोध में हड़ताल किया तथा लौह पत्थर खदान गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. साथ ही गोरुमहिषाणी थाना में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी. मैकेनिकल सेक्शन के कर्मचारियों को गोपाल जेना ने अपशब्द कहा तथा कहा कि जितने सरदार खदान में कार्यरत हैं. सभी कंपनी की दया पर है, उन्हें जब चाहे निकाल दिया जायेगा. इस वक्तव्य ने सिख समुदाय के कर्मचारियों को काफी दुखित किया है. पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है.