ग्रेजुएट कॉलेज : चला स्वच्छता अभियान (फोटो : ऋषि.)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा शुक्ल ने अभियान की शुरुआत की. कैंपस को साफ रखें प्राचार्य ने स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की जरूरत पर बल दिया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा शुक्ल ने अभियान की शुरुआत की. कैंपस को साफ रखें प्राचार्य ने स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की जरूरत पर बल दिया. साथ ही छात्राओं से कॉलेज परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने, समाज में स्वच्छता का संदेशवाहक बनने की बात कही. सफाईकर्मी सम्मानित कार्यक्रम में कॉलेज में कार्यरत सफाईकर्मी उमा, सुरेश्वरी, मरियम, सुजाता और दीनबंधु के कामों की सराहना की गयी. सभी को माला पहना कर सम्मानित किया गया. इससे पहले वोलेंटियर्स ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में शामिल सभी वोलेंटियर, छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारियों ने कैंपस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर कोल्हान यूनिवर्सिटी की संस्कृत पीजी हेड डॉ रागिनी भूषण, डॉ मोना कवि, डॉ सतरूपा श्रीवास्तव, डॉ वीणा प्रियदर्शी, कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ किरण शुक्ल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version