जल्द ही फिर लौटेगा डॉन!
मुंबई. जब 2011 में शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 रिलीज हुई थी, उस वक्त फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा था, मुझे एक्शन फिल्मों से ब्रेक लेने की जरूरत है. एक निर्देशक के तौर पर नयी चीजों को एक्सप्लोर करना मेरा अधिकार है. तीन साल के ब्रेक के बाद फरहान डॉन के तीसरा पार्ट […]
मुंबई. जब 2011 में शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 रिलीज हुई थी, उस वक्त फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा था, मुझे एक्शन फिल्मों से ब्रेक लेने की जरूरत है. एक निर्देशक के तौर पर नयी चीजों को एक्सप्लोर करना मेरा अधिकार है. तीन साल के ब्रेक के बाद फरहान डॉन के तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं और एक बार फिर शाहरु ख खान ही डॉन बनेंगे. इस खबर की पुष्टि करते हुए फरहान के बिजनेस पार्टनर रितेश सिधवानी ने कहा, मैं डॉन के बिना डॉन कैसे बना सकता हूं? शाहरु ख डॉन हैं और डॉन शाहरु ख है. फिल्म की स्क्रि प्ट पर काम काफी समय पहले ही शुरू हो गया था. सुनने में आया है कि फरहान, रितेश और उनकी टीम लगभग 50 फीसदी स्क्रि प्ट पूरी कर ली है. सुनने में आया है कि 2013 में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की रिलीज के बाद एक छोटे से ब्रेक के दौरान शाहरु ख ने फरहान और रितेश से मुलाकात की थी. इसके बाद भी उनकी कई बार मुलाकात हुई. हालांकि अभी तक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन इस दौड़ में प्रियंका चोपड़ा ही सबसे आगे मानी जा रही हैं.