सीताराम बाबा ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
ईचागढ़ से होंग सपा उम्मीदवार फोटो: 07 चांडिल 3- सपा की सदस्यता लेते सीताराम बाबा़चांडिल. मानव कल्याण सदस्यता अभियान के संरक्षक सीताराम बाबा ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं़ रांची में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की़ सीताराम बाबा अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर […]
ईचागढ़ से होंग सपा उम्मीदवार फोटो: 07 चांडिल 3- सपा की सदस्यता लेते सीताराम बाबा़चांडिल. मानव कल्याण सदस्यता अभियान के संरक्षक सीताराम बाबा ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं़ रांची में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की़ सीताराम बाबा अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे़ मानव कल्याण सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लगभग हर गांव में सदस्य बनाने के काम किया था़ सदस्यों के आग्रह पर उन्होंने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सहमति दी है़ चुनाव के निकट पहुंचने के साथ ही उन्होंने राजनैतिक दल का दामन थाम लिया़ अब सीताराम बाबा के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से सपा का प्रत्याशी होना निश्चित हो गया है़