एमआइएम नहीं देगा पश्चिम से प्रत्याशी : डॉ अफरोज (7 डॉ अफरोज)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ अफरोज शकील ने कहा कि मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएम) ने जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुसलिम को प्रत्याशी नहीं बनाना चर्चा का विषय बना है. अब क्षेत्र के मुसलिम दो-तीन दिन के अंदर निर्दलीय से […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ अफरोज शकील ने कहा कि मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएम) ने जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुसलिम को प्रत्याशी नहीं बनाना चर्चा का विषय बना है. अब क्षेत्र के मुसलिम दो-तीन दिन के अंदर निर्दलीय से मुसलिम उम्मीदवार देने पर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल तीन चार नामों पर चर्चा चल रही है.