मुसाबनी के संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने किया एनएमएल का दौरा (7 एनएमएल)
जमशेदपुर. मुसाबनी संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के 43 छात्रों के दल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित सीएसआइआर-एनएमएल का दौरा किया. उनके साथ तीन शिक्षक मिताली नाथ, शिबानी नायक और के दत्ता भी पहुंचे थे. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने छात्रों को संस्थान द्वारा किये गये शोध के बारे में जानकारी दी. इस […]
जमशेदपुर. मुसाबनी संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के 43 छात्रों के दल ने शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित सीएसआइआर-एनएमएल का दौरा किया. उनके साथ तीन शिक्षक मिताली नाथ, शिबानी नायक और के दत्ता भी पहुंचे थे. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गोस्वामी ने छात्रों को संस्थान द्वारा किये गये शोध के बारे में जानकारी दी. इस दौरान स्कूल के छात्र अंकित नंदी, सिद्धार्थ माझी, संगीता गुामरी, हर्षिका गुप्ता, मनीषा दास समेत अन्य ने कई सवाल किये, जिसका डॉ गोस्वामी ने जवाब दिये.