चुनाव के बाधा डालने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर ने चुनाव के मद्देनजर शहर के सभी थानेदारों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर धारा 107 के तहत एक्शन लें. एसएसपी ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई कर रोजाना फीडबैक देना का निर्देश […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर ने चुनाव के मद्देनजर शहर के सभी थानेदारों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वालों पर धारा 107 के तहत एक्शन लें. एसएसपी ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई कर रोजाना फीडबैक देना का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात करीब सवा दो घंटे तक बैठक चली. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के साथ-साथ क्षेत्र में अवैध शराब, जुआडि़यों और गंजेडि़यों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में रोजाना छापामारी करने को कहा. थानादारों द्वारा कहां-कहां छापामारी की गयी और क्या कार्रवाई हुई, इस पर एसएसपी सीधे मॉनीटरिंग करेंगे.