जमशेदपुर के धरतीपकड़ बने मोबीन खान आठवीं बार चुनाव मैदान में उतरे मोबीन खान (फोटो है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिर्दलीय (आपका हमारा पार्टी) प्रत्याशी मोबीन खान चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं. श्री खान अब तक पांच बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. अब तीसरी बार विधान सभा चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 5400 मत एवं 2009 के विधान […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिर्दलीय (आपका हमारा पार्टी) प्रत्याशी मोबीन खान चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं. श्री खान अब तक पांच बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. अब तीसरी बार विधान सभा चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 5400 मत एवं 2009 के विधान सभा चुनाव में 2600 वोट मिले थे. 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह विधान सभा चुनाव में भी मोबीन खान ने पहला दिन-पहला प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. मोबीन खान के अनुसार राज्य मंे गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने के लिए वे चुनाव मैदान में उतरे हैं. राज्य मंे 24 प्रतिशत आदिवासी एवं 76 प्रतिशत गैर आदिवासी हैं. मोबीन खान के अनुसार हमने 14 साल राज्य मंे आदिवासी मुख्यमंत्री दिये, लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्रियों ने आदिवासियों के हित मंे कुछ काम नहीं किया. आदिवासी समेत राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए गैर आदिवासी सीएम बनाना जरूरी है. श्री खान के अनुसार अब तक जो भी चुनाव जीते हैं, वे जितने के बाद उद्योगपतियों के गोद मंे जाकर बैठ जाते हैं.