रेल की खबर चाईबासा के लिए

राजधानी से कटकर अधेड़ की मौतक्षेत्र विवाद के कारण घंटों पड़ा रहा शव, मृतक की शिनाख्त नहींवरीय संवाददाता जमशेदपुरभुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप हुई. घटना के बाद क्षेत्र विवाद के कारण रेल किलोमीटर संख्या 245, 7-9 के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:03 PM

राजधानी से कटकर अधेड़ की मौतक्षेत्र विवाद के कारण घंटों पड़ा रहा शव, मृतक की शिनाख्त नहींवरीय संवाददाता जमशेदपुरभुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप हुई. घटना के बाद क्षेत्र विवाद के कारण रेल किलोमीटर संख्या 245, 7-9 के बीच घंटों शव पड़ा रहा. शव उठाने व पंचनामा को लेकर परसुडीह पुलिस और रेल पुलिस (टाटा) आपस में उलझते दिखे. देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटना के कारण ट्रेन थोड़ी देर तक खड़ी रही. ट्रेन के ड्राइवर ने घटना की सूचना टाटा व चक्रधरपुर डिवीजन कंट्रोल को दी. इसके बाद स्टेशन मैनेजर के हस्तक्षेप से ट्रेन का मूवमेंट कराया गया. रेल पुलिस ने बाद में शव उठवाया. शालिमार-भुज साप्ताहिक आज रद्दजमशेदपुर. बिलासपुर के समीप नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण टाटानगर होकर चलने वाली शालीमार-भुज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22830) शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं भुज-शालिमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22829) 11 नवंबर को रद्द रहेगी. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एस मजूमदार ने टाटानगर समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version