आदेश के बाद भी स्कूलों पर एफआइआर नहीं
मामला : हुदहुद के दिन स्कूल खुला रखने कावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले 12 अक्तूबर को हुदहुद तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश की अनदेखी करने वाले विद्यालयों के खिलाफ विभागीय स्तर से अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) […]
मामला : हुदहुद के दिन स्कूल खुला रखने कावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले 12 अक्तूबर को हुदहुद तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश की अनदेखी करने वाले विद्यालयों के खिलाफ विभागीय स्तर से अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा हुदहुद के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. बावजूद शहर में रामकृष्ण मिशन के तीन स्कूल व जादूगोड़ा में परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय खुला रहा. उपायुक्त ने इसे नियमानुसार अत्यंत ही गंभीर मामला मानते हुए गत 24 अक्तूबर को ही डीइओ को उक्त स्कूलों के खिलाफ जांच व प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. जांच वगैरह की प्रक्रिया के बाद जो भी रिपोर्ट प्राप्त हुई, उपायुक्त ने डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा को स्कूलों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया था.डीसी के आदेश पर आरइओ को निर्देशउपायुक्त से आदेश मिलने के बाद डीइओ श्री सिन्हा ने गत 4 नवंबर (मुहर्रम की छुट्टी थी) को जमशेदपुर आरइओ सत्येंद्र त्रिपाठी को पत्र जारी करते हुए स्कूलों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उसी दिन श्री त्रिपाठी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये, उसके बाद से अभी तक कार्रवाई (एफआइआर) नहीं हो सकी है.——————————— सड़क दुर्घटना में घायल होने की वजह से मैं छुट्टी पर हूं. एफआइआर का निर्देश तो प्राप्त हुआ है, लेकिन कार्यालय जाने के बाद ही कार्रवाई हो सकेगी.सत्यानंद त्रिपाठी, आरइओ, जमशेदपुर
