पहले कारण जानें, फिर निवारण (फोटो : ऋषि.)
ड्रॉपआउट रोकने पर डीएसइ ऑफिस में हुई बैठक, झाशिप के आरएमइ हेड ने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड शिक्षा परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है, ताकि कोई बच्चा विद्यालय से अलग न रहे. इसे लेकर परियोजना के रिसर्च, मॉनेटरिंग एंड इवेल्यूएशन […]
ड्रॉपआउट रोकने पर डीएसइ ऑफिस में हुई बैठक, झाशिप के आरएमइ हेड ने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड शिक्षा परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है, ताकि कोई बच्चा विद्यालय से अलग न रहे. इसे लेकर परियोजना के रिसर्च, मॉनेटरिंग एंड इवेल्यूएशन हेड डॉ प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को डीएसइ सह डीपीओ कार्यालय में जिले से सभी सीआरपी के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बच्चों के ड्रॉप आउट होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. अत: इन कारणों को जानने के बाद बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के उपाय करने होंगे. इसके लिए उन्होंने सभी सीआरपी को संबंधित प्रखंडों में सेंपल विद्यालयों में जाकर जानकारी हासिल करने की बात कही. इस क्रम में सीआरपी को बच्चे, अभिभावकों से भी मिलना होगा. डॉ कुमार ने इससे जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. बैठक में एडीपीओ प्रकाश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.