तबला वादन में नीलाभ ने शहर का नाम रौशन किया (फोटो नीलाभ के नाम से सेव हैं)

-पुरी में आयोजित भजन संध्या में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया-स्थानीय लोयोला स्कूल का छात्र है नीलाभजमशेदपुर. नगर के उभरते तबला वादक नीलाभ ने ओडि़शा के पुरी में आयोजित भजन संध्या में अपने तबला वादन से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के पास कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:04 PM

-पुरी में आयोजित भजन संध्या में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया-स्थानीय लोयोला स्कूल का छात्र है नीलाभजमशेदपुर. नगर के उभरते तबला वादक नीलाभ ने ओडि़शा के पुरी में आयोजित भजन संध्या में अपने तबला वादन से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के पास कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रवींद्र जैन (प्रसिद्ध सिने संगीतकार) तथा पद्मश्री प्रफुल्ल कर ने नीलाभ के तबला वादन को सराहा. ओडि़शा सरकार की ओर से हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उक्त समारोह आयोजित किया जाता है. इस वर्ष उक्त कार्यक्रम में पूरे झारखंड से स्थानीय लोयोला स्कूल के 14 वर्षीय छात्र नीलाभ को भी आमंत्रित किया गया था जिसने तीन ताल में लहरा प्रस्तुत किया. बाद में नीलाभ ने ओडि़शा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गोमांग के बांसुरी वादन में उनके साथ तबले पर संगत की. समारोह में तबला वादक हरीश प्रदीप घोष, प्रसिद्ध गायक महाप्रसाद कर आदि से भी नीलाभ को खूब वाहवाही मिली.

Next Article

Exit mobile version