शिक्षक हरेंद्र प्रधान की ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत
फोटो फाईल संख्या 7सोनुवा2 में सोनुवा में श्रद्घांजली देते विधायक गुरूचरण नायकश्रद्घांजलि देने पहुंचे विधायक, सोनुवा में शोक की लहरप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित प्रधान बस्ती में गुरुवार की रात सोनुवा के बालमध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक हरेन्द्र प्रधान(55) की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज से हो गयी. उनके असमय मौत से सोनुवा मंे शोक की लहर है़ उनके […]
फोटो फाईल संख्या 7सोनुवा2 में सोनुवा में श्रद्घांजली देते विधायक गुरूचरण नायकश्रद्घांजलि देने पहुंचे विधायक, सोनुवा में शोक की लहरप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित प्रधान बस्ती में गुरुवार की रात सोनुवा के बालमध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक हरेन्द्र प्रधान(55) की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज से हो गयी. उनके असमय मौत से सोनुवा मंे शोक की लहर है़ उनके भाई मणी प्रधान ने बताया कि गुरूवार की रात को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी़ थी. अस्पताल ले जाने के पहले उनकी मौत हो गयी़ मौत की खबर सुन कर विधायक गुरुचरण नायक उनके आवास पर पहुंच कर हरेन्द्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने भी शोक व्यक्त किया है़ हरेन्द्र नायक के निधन पर शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय सोनुवा मंे एक शोकसभा का आयोजन किया गया़ शोकसभा के बाद स्कूल छुट्टी कर दी गयी़ हरेन्द्र प्रधान की अंतिम संस्कार मधुपुर स्थित संजय नदी घाट पर किया गया़