रेल कर्मचारियों का बोनस से सिलिंग हटा
बगैर सिलिंग के 45 हजार तक मिलेगा बोनसजमशेदपुर, चक्रधरपुररेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस का भुगतान बगैर सिलिंग के करने की घोषणा रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ई (पीएंडए) के शंकर ने की है. बोनस से सिलिंग हटाये जाने से कर्मचारियों में उत्साह चरम पर है. बगैर सिलिंग के पीएलपी बोनस से कर्मचारियों को करीब […]
बगैर सिलिंग के 45 हजार तक मिलेगा बोनसजमशेदपुर, चक्रधरपुररेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस का भुगतान बगैर सिलिंग के करने की घोषणा रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ई (पीएंडए) के शंकर ने की है. बोनस से सिलिंग हटाये जाने से कर्मचारियों में उत्साह चरम पर है. बगैर सिलिंग के पीएलपी बोनस से कर्मचारियों को करीब 45 हजार रुपया तक बोनस मिल सकेगा. इससे रेल मंडल के वित्त विभाग अचंभित है. शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के वित्त विभाग को यह आदेश पत्र मिला है. मालूम रहे कि 26/9/2014 को पत्र संख्या ई(पी एवं ए)2-2014 /पीएलबी-3 जारी किया गया था. पत्र में उन्होंने रेलकर्मियों को 78 दिनों का बोनस भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके अनुसार 3500 रुपये सिलिंग पर रेलकर्मियों को 8,975 रुपये बोनस का भुगतान किया था. पुन: 5/11/14 को जारी पत्र में बगैर सिलिंग के 78 दिनों का बोनस भुगतान करने का आदेश दिया है.