सम्मानित हुए मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थी (फोटो : ऋषि 10)
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर में प्रतिभा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा का शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रेरणा क्लासेज के निदेशक प्रमोद दूबे ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने छात्र-छात्राओं भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांसद […]
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर में प्रतिभा सम्मान समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा का शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रेरणा क्लासेज के निदेशक प्रमोद दूबे ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने छात्र-छात्राओं भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांसद विद्युत वरण महतो समारोह में विलंब से पहुंचे, बावजूद उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. समारोह में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 22 व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे दो विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर विद्यालय अध्यक्ष अवधेश पांडेय, कोषाध्यक्ष ललन सिंह, उपाध्यक्ष नरेश सिंह, सचिव दिनेश मंडल, अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, विभाग प्रचारक जीतेंद्र व विद्यालय के प्रधानाचार्य एके बाग ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.