बिरसानगर : प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिरसानगर, साधुडेरा स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें शिशु वर्ग से लेकर मैट्रिक तक के छात्र-छात्राओं ने मॉडल के माध्यम से अपनी विज्ञान प्रतिभा का परिचय दिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया. प्रदर्शनी में कुल 60 मॉडल प्रस्तुत […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिरसानगर, साधुडेरा स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें शिशु वर्ग से लेकर मैट्रिक तक के छात्र-छात्राओं ने मॉडल के माध्यम से अपनी विज्ञान प्रतिभा का परिचय दिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया. प्रदर्शनी में कुल 60 मॉडल प्रस्तुत किये गये. इनमें चौथी-पांचवीं के विद्यार्थियों के 21, छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के 23 और नौवीं-दसवीं के विद्यार्थियों के 16 मॉडल शामिल थे. शिशु वर्ग (चौथी-पांचवी) में आशुतोष महतो, अंजलि गोराई, सोमा जाना व विक्रम प्रमाणिक को पुरस्कृत किया गया. छठी से आठवीं कक्षा में उषा गवांडर, करिश्मा कुमारी और नौवीं-दसवीं में अंकित सिंह धवल एंड टीम, प्रतिमा गवांडर एंड टीम, चंदन वर्मा एंड टीम, संजय साहू एंड टीम व दिलीप कुमार एंड टीम को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडली में योगेंद्र प्रसाद, भोला मंडल व अरुण कुमार बंसल शामिल थे. प्रदर्शनी के दौरान प्रधानाचार्य बोलाय पंडित, उप प्रधानाचार्य उदय कुमार आदि ने उत्साहवर्धन किया.
