लायंस के संग बच्चों ने दिये स्वच्छता के संदेश (फोटो : मनमोहन-3)
जमशेदपुर. लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर की ओर से शनिवार को प्रेम ज्योति स्कूल की कक्षा सातवीं एवं आठवीं के 25 बच्चों के साथ पर्यावरणशाला के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. क्लब के सदस्यों और बच्चों ने टाटा जू में कूड़े-कचरे को साफ कर डस्टबीन में डाला. अभियान में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं लायंस क्लब के सदस्यों […]
जमशेदपुर. लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर की ओर से शनिवार को प्रेम ज्योति स्कूल की कक्षा सातवीं एवं आठवीं के 25 बच्चों के साथ पर्यावरणशाला के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. क्लब के सदस्यों और बच्चों ने टाटा जू में कूड़े-कचरे को साफ कर डस्टबीन में डाला. अभियान में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं लायंस क्लब के सदस्यों में सचिव तापोगी मुखर्जी, मधुस्मिता राय, सुषमा रानी लेंका, माहु नाग, सरलोचन कौर, एस सरोजा, सुब्रोतो डे, अरूप घोष व रजनीश कुमार ने सहयोग किया.