झारखंड मुसलिम महाज का सम्मेलन आज

जमशेदपुर. झारखंड मुसलिम महाज का सम्मेलन रविवार को शास्त्रीनगर स्थित बसेरा कांप्लेक्स में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए महाज के प्रवक्ता हाजी मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि इस अवसर पर महाज के सरपरस्त हाजी फैज रब्बानी का अभिनंदन भी किया जायेगा. सम्मेलन दिन में 11 बजे आरंभ होगा. शहर के प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर. झारखंड मुसलिम महाज का सम्मेलन रविवार को शास्त्रीनगर स्थित बसेरा कांप्लेक्स में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए महाज के प्रवक्ता हाजी मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि इस अवसर पर महाज के सरपरस्त हाजी फैज रब्बानी का अभिनंदन भी किया जायेगा. सम्मेलन दिन में 11 बजे आरंभ होगा. शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों को इसमें आमंत्रित किया गया है.