बहरागोड़ा : समीर पीछे हटे, प्रणव हो सकते हैं तृणमूल प्रत्याशी
जमशेदपुर. बहरागोड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा रविवार को कर सकती है. जिला प्रवक्ता प्रणव महतो प्रत्याशी बनाये जा सकते हैं. आजसू छोड़ झाविमो में शामिल हुए समीर महंती के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को बहरागोड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा […]
जमशेदपुर. बहरागोड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा रविवार को कर सकती है. जिला प्रवक्ता प्रणव महतो प्रत्याशी बनाये जा सकते हैं. आजसू छोड़ झाविमो में शामिल हुए समीर महंती के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को बहरागोड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा रोक दी थी. शनिवार को समीर महंती द्वारा पीछे हटने के बाद प्रणव महतो दावेदार बन कर सामने आये हैं. झाविमो और तृणमूल कांग्रेस के बीच में गंठबंधन होने से यह सीट तृणमूल कांग्रेस को मिली है. इधर चर्चा है कि समीर महंती बहरागोड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में समीर महंती ने कहा कि कार्यकर्ता जो निर्णय लेंगे, उन्हें मान्य होगा.