जिले में 30 स्थानों पर उतर सकता है हेलीकॉप्टर

स्थल निरीक्षण कर भवन निर्माण विभाग ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट संवाददाता, जमशेदपुर इस बार चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर (उड़न खटोला) को जिले में 30 स्थानों पर उतारा जा सकता है. शनिवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थल चयन कर रिपोर्ट डीसी सह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

स्थल निरीक्षण कर भवन निर्माण विभाग ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट संवाददाता, जमशेदपुर इस बार चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर (उड़न खटोला) को जिले में 30 स्थानों पर उतारा जा सकता है. शनिवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थल चयन कर रिपोर्ट डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दी. विभाग ने 32 स्थानों की जांच की जिसमें 30 को डीजीसीए के मापदंड के अनुरूप पाया. रिपोर्ट के अनुसार घाटशिला के 17 , चाकुलिया 01, मुसाबनी 04, बहरागोड़ा 05, पटमदा 02 और बोड़ाम 01 स्थान उपयुक्त हैं. चुनावी सभा में यहां उतर सकता है हैलीकॉप्टरघाटशिला : प्राथमिक विद्यालय केशरपुर, उत्क्रमित मवि भमराडीह, गालूडीह बैराज मैदान, गुरमाहाट मैदान, जगन्नाथपुर स्टेडियम, आंचालिक मैदान महुलिया, पुतडू फुटबॉल मैदान दारीसाई, राज स्टेट मैदान, सर्कस मैदान दाहीगोड़ा, तारामणि स्मारक हाइस्कूल काड़ाडुबा, गंधौनी फुटबॉल मैदान, मवि हीरागंज, कालचीती मैदान हीरागंज, गोल्फ मैदान (डायरेक्टर्स बंगला), राजीव गांधी फुटबॉल मैदान, मउभंडार, संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मउभंडार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दारीसाई उपयुक्त नहीं पाया गया : इंजीनियरिंग हॉस्टल एचसीएल,आइसीसी मउभंडार, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला चाकुलिया : केरूकोचा फुटबॉल मैदान मुसाबनी : चापड़ी मैदान, रिक्रिएशन क्लब मैदान, केंद्रीय विद्यालय मैदान( बेनाशोल), यूसीआइएल जादूगोड़ा बहरागोड़ा : फॉररेस्ट रेस्ट हाउस मैदान, केसरदा हाइस्कूल मैदान, वीणापाणि स्टेडियम, मानुषमडि़या हाइस्कूल मैदान, बड़शोल थाना मैदान पटमदा : जल्ला कॉलेज, बागुरदा फुटबॉल मैदान बोड़ाम : बोड़ाम हॉट मैदान

Next Article

Exit mobile version