मो. प्रिंस अख्तर खान होंगे पूर्वी जमशेदपुर के जभासपा प्रत्याशी
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से मोहम्मद प्रिंस अख्तर खान को जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने दी. बहरागोड़ा को छोड़ जिले के सभी विधानसभा सीट पर जभासपा प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जुगसलाई से देबुलाल सहिस , जमशेदपुर पश्चिम […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से मोहम्मद प्रिंस अख्तर खान को जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने दी. बहरागोड़ा को छोड़ जिले के सभी विधानसभा सीट पर जभासपा प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जुगसलाई से देबुलाल सहिस , जमशेदपुर पश्चिम से संजीव आचार्या, पोटका से सुखलाल बोयपाई और घाटशिला से दुखीराम मार्डी प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. बहरागोड़ा से ज्योतिर्मय पाल, ने अपनी- अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.