साकची में इलेक्ट्रोक्राफट के नये शोरूम का उद्घाटन आज (फोटो मनमोहन : अभी आया नहीं है)
संवाददाता, जमशेदपुर अब एक ही छत के नीचे हर ब्रांड के एलइडी, फ्रिज सहित अन्य समान मिलेगा. इसके लिए साकची में इलेक्ट्रोक्राफ्ट के नये शोरूम का उद्घाटन रविवार को सांसद विद्युत महतो करेंगे. इसकी जानकारी शनिवार को साकची स्थित शोरूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शोरूम के मालिक चंद्र किशोर सिंघानिया ने दी. उन्होंने बताया […]
संवाददाता, जमशेदपुर अब एक ही छत के नीचे हर ब्रांड के एलइडी, फ्रिज सहित अन्य समान मिलेगा. इसके लिए साकची में इलेक्ट्रोक्राफ्ट के नये शोरूम का उद्घाटन रविवार को सांसद विद्युत महतो करेंगे. इसकी जानकारी शनिवार को साकची स्थित शोरूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शोरूम के मालिक चंद्र किशोर सिंघानिया ने दी. उन्होंने बताया कि यह शहर का सबसे बड़ा शोरूम है. इसमें सभी ब्रांड के एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य समान मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यह इलेक्ट्रोक्राफ्ट का शहर में चौथा शोरूम है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दौरान ग्राहकों को शोरूम में कई गिफ्ट दिये जा रहे हैं. इसके साथ ही 10 दिनों के अंदर खरीदारी करने वाले ग्राहक को लक्की ड्रा का कूपन दिया जायेगा, जिसमें मोबाइल से लेकर अन्य कई उपहार जीत सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को एक डिस्काउंट कूपन दिया जायेगा, जिससे शहर की ज्वेलरी दुकान समेत अन्य 20 दुकानों से समान लेने पर उनको वहां भी डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही अगर इलेक्ट्रोक्राफ्ट के किसी भी शोरूम में ग्राहक समान खरीदता है, तो उन्हें एक कार्ड बना कर दिया जायेगा, जिसमें बोनस प्वाइंट मिलेगा. उससे वह कभी भी छूट प्राप्त कर सकता है.