शराब पकड़ने के लिए दो फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया
जमशेदपुर. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिले के छह विधान सभा क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री, अवैध भंडारण, वितरण के रोकथाम के लिए दो फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम का गठन किया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राणा मोती लाल सिंह के नेतृत्व मंे धालभूम अनुमंडल मंे तथा उत्पाद अवर निरीक्षक […]
जमशेदपुर. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिले के छह विधान सभा क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री, अवैध भंडारण, वितरण के रोकथाम के लिए दो फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम का गठन किया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राणा मोती लाल सिंह के नेतृत्व मंे धालभूम अनुमंडल मंे तथा उत्पाद अवर निरीक्षक मुक्ति प्रकाश के नेतृत्व मंे घाटशिला अनुमंडल में टीम गठित किया गया है. दोनों टीमों में छह-छह सिपाही रखे गये हैं.टीम के प्रभारी को मतदाताओं के प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध शराब का भंडारण, वितरण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए छापामारी का आदेश दिया गया है.