कदमा मंे बन्ना ने मांगे वोट
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कदमा में पदयात्रा कर लोगों से अपने पक्ष मंे वोट देने की अपील की. बन्ना ने भाटिया बस्ती भुवनेश्वर काली मंदिर, हरि मंदिर एवं दुर्गा बाड़ी मंे पूजा-अर्चना कर पदयात्रा की. श्री गुप्ता गणेश विहार अपार्टमेंट, साई निहार अपार्टमेंट, रेणुका अपार्टमेंट, नटराज स्मृति अपार्टमेंट, […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कदमा में पदयात्रा कर लोगों से अपने पक्ष मंे वोट देने की अपील की. बन्ना ने भाटिया बस्ती भुवनेश्वर काली मंदिर, हरि मंदिर एवं दुर्गा बाड़ी मंे पूजा-अर्चना कर पदयात्रा की. श्री गुप्ता गणेश विहार अपार्टमेंट, साई निहार अपार्टमेंट, रेणुका अपार्टमेंट, नटराज स्मृति अपार्टमेंट, महावीर अपार्टमेंट, लक्ष्य अपार्टमेंट, आनंद भवन अपार्टमेंट, आश्रय अपार्टमेंट, उतरा अपार्टमेंट, आवास रेसिडेंसी, इडेन गार्डेन, नागर कोट, शिव पथ, मंदिर, पथ, अशोक पथ, प्रतिमा नगर में पद यात्रा की और घर-घर जाकर लोगों से मिले.