वीवीपेट के लिए 611 और कर्मचारियों की जरूरत
-पूर्वी एवं पश्चिम जमशेदपुर में वीवी पेट से होगा मतदान-दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आयी आठ सौ वीवीपेट मशीन- हर बूथ पर रहेंगे पांच-पांच मतदानकर्मीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में इस बार वीवीपेट से वोट डाले जायेंगे. इसके लिए दोनों विधान सभा में चार-चार सौ वीवी पेट मशीन लायी गयी है. वीवी पेट इस्तेमाल […]
-पूर्वी एवं पश्चिम जमशेदपुर में वीवी पेट से होगा मतदान-दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आयी आठ सौ वीवीपेट मशीन- हर बूथ पर रहेंगे पांच-पांच मतदानकर्मीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में इस बार वीवीपेट से वोट डाले जायेंगे. इसके लिए दोनों विधान सभा में चार-चार सौ वीवी पेट मशीन लायी गयी है. वीवी पेट इस्तेमाल वाले दोनों विधान सभा के सभी बूथों में चार मतदान कर्मियों के अलावा एक अतिरिक्त पोलिंग ऑफिसर (पांच मतदानकर्मियों का दल होगा) नियुक्त किये जायेंगे. वीवी पेट मशीन का वजन लगभग दस किलो है. जमशेदपुर पूर्वी में 262( एक सहायक बूथ) एवं जमशेदपुर पश्चिम में 290( एक सहायक बूथ) हैं. दोनों विधान सभा के 552 बूथ एवं दस प्रतिशत रिजर्व के अनुसार लगभग 611 और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. जिला प्रशासन अतिरिक्त कर्मचारियों की सूची तैयार कर रहा है. इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 14,15,16 को मतदान कर्मी की और 21 से 26 तक वीवीपेट संचालन की ट्रेनिंग दी जायेगी. जिले में पूर्व में प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी समेत चार-चार कर्मचारियों का दल तय किया गया था. 1626 (दो सहायक बूथ) बूथ एवं दस प्रतिशत रिजर्व के हिसाब से 7163 कर्मचारियों का चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया था. अब चुनाव कार्य में 7774 कर्मचारी लगेंगे . चार विधान सभा जुगसलाई, पोटका, घाटशिला एवं पोटका में 2006 के बाद बने इवीएम से वोटिंग होगी.