आज चुने जायेंगे मिस्टर एंड मिस आदिवासी (फोटो डीएस 2(फाइल फोटो)
-करनडीह जयपाल स्टेडियम में आयोजित हो रहा ट्राइबल फैशन शोसंवाददाता,जमशेदपुररविवार को जयपाल स्टेडियम, करनडीह में आयोजित हो रहे ट्राइबल फैशन शो में मिस्टर एवं मिस आदिवासी का चयन किया जायेगा. आदिवासी यूथ क्लब इसका आयोजन कर रहा है. शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में क्लब के सांस्कृतिक सचिव ईश्वर सोरेन ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए […]
-करनडीह जयपाल स्टेडियम में आयोजित हो रहा ट्राइबल फैशन शोसंवाददाता,जमशेदपुररविवार को जयपाल स्टेडियम, करनडीह में आयोजित हो रहे ट्राइबल फैशन शो में मिस्टर एवं मिस आदिवासी का चयन किया जायेगा. आदिवासी यूथ क्लब इसका आयोजन कर रहा है. शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में क्लब के सांस्कृतिक सचिव ईश्वर सोरेन ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अब तक 34 फॉर्म जमा हो चुके हैं. 2013 में 45 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इस बार 60 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. संवाददाता सम्मेलन में जयपाल हांसदा, जुझार सोरेन, रामचंद्र टुडू, बुढ़न हांसदा, ठकरा सोरेन, दाखिन टुडू, सुबोध मार्डी, मंगल पाडे़या, मटन मार्डी, नारायण हांसदा, नारायण मुर्मू,रमेश बानरा समेत अन्य उपस्थित थे. होगी बुल फाइटिंग जयपाल स्टेडियम में ही दिशोम सोहराय के उपलक्ष्य में रविवार को बुल फाइटिंग का आयोजन हो रहा है. इसमें दिसुआ लोग अपने मवेशियों को लायेंगे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मवेशी मालिक को पुरस्कार दिया जायेगा. 6 नवंबर को सोहराय लोक गीत व लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी भी पुरस्कृत होंगे.
