वूलेन शूज दे सर्दियों में पैरों को सुकून

सर्दी तेजी से जोर पकड़ रही है. ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पैरों को लेकर रहती है, क्योंकि ऑफिस में तो जूते पहनकर टाइम निकल जाता है लेकिन जब हम कैजुअल टाइमिंग में जैसे मार्केट या घर में होते हैं तो काफी सोचना पड़ता है कि पैरों को सर्दी से बचाने के लिए आखिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

सर्दी तेजी से जोर पकड़ रही है. ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पैरों को लेकर रहती है, क्योंकि ऑफिस में तो जूते पहनकर टाइम निकल जाता है लेकिन जब हम कैजुअल टाइमिंग में जैसे मार्केट या घर में होते हैं तो काफी सोचना पड़ता है कि पैरों को सर्दी से बचाने के लिए आखिर क्या पहना जाये? पर अब ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं. इस समस्या के निवारण के लिए अब आपके पास एक अच्छा ऑप्शन मौजूद है. ये हैं वूलेन शूज कम स्लीपर्स. दरअसल ये शूज और स्लीपर्स दोनों की ही जरूरत को पूरा करते हैं. और इन्हें आप शॉक्स के साथ भी पहन सकते हैं. ये पूरी तरह से ढके होते हैं. इनके सोल को बेहतरीन फाइबर से बनाया गया है, जो सालों-साल चलते हैं. अच्छे वूलेन मैटेरियल से बने ये वूलेन शूज कम स्लीपर्स आपके पैरों को सर्दी से बचाने में तो कारगर होते ही हैं साथ ही ये देखने में भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी होते हैं, जो आपके लुक को काफी एनहैंस करते हैं. इन्हें आप किसी भी तरह की कैजुअल ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. प्राइस – 250 रुपये से शुरू खासियत – क्वालिटी वूलेन मैटेरियल बना, क्वालिटी फाइबर से बने हुए सोल, ड्यूरेबल, ट्रेंडी और रिच लुक

Next Article

Exit mobile version