आरपी तिवारी अध्यक्ष और आरए सिंह महासचिव बने
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन के तृतीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉमरेड आरपी तिवारी को अध्यक्ष और कॉमरेड आरए सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कमेटी में उपाध्यक्ष सुमित मुखर्जी, आरके राय, प्रमोद लाल; महासचिव आरए सिंह, सहायक महासचिव बली कुमार, आस कुमार ; सहायक सचिव संयुक्ता दासगुप्ता, एके […]
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पंजाब नेशनल बैंक इंप्लाइज यूनियन के तृतीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉमरेड आरपी तिवारी को अध्यक्ष और कॉमरेड आरए सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कमेटी में उपाध्यक्ष सुमित मुखर्जी, आरके राय, प्रमोद लाल; महासचिव आरए सिंह, सहायक महासचिव बली कुमार, आस कुमार ; सहायक सचिव संयुक्ता दासगुप्ता, एके तिवारी, त्रिरिंदर पूर्ति ; कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी ; जिला महासचिव हीरा अरकने बनाये गये हैं. रविवार को बिष्टुपुर स्थित खालसा क्लब में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कॉमरेड आरपी तिवारी ने कहा कि सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से बैंकों की स्थिति को खराब करने का प्रयास किया है. बैंक कर्मचारियों की सम्मान जनक मांगांे को भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में 12 को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जाने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचता है. सम्मेलन में महासचिव आरए सिंह, सुमित मुखर्जी, फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड एमपी सिंह, सहायक सचिव कॉमरेड बीके मिश्रा, प्रदेश के चेयरमैन दिनेश झा, महासचिव योगेश प्रसाद सिंह, रांची जोन के प्रमुख एके महाजन, सचिव प्रशांत शांडिल्य मौजूद थे. सम्मेलन में कर्मचारियों ने 10वें वेतन समझौते को जल्द लागू कराये जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग की.