एक भी निबंधित को नौकरी नहीं दिला सके पीएन सिंह-बाराद्वारी में रघुनाथ पांडेय एंड टीम ने चलाया मजदूर जागरुकता अभियानसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि पीएन सिंह (पूर्व अध्यक्ष) अपने कार्यकाल में एक भी निबंधित की नौैकरी नहीं दिलवा सके. मजदूर जागरुकता अभियान के तहत बाराद्वारी में लोगों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि अगर उनकी टीम जीतकर आती है तो वर्क्स में फिर से बहाली करवायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पीएन सिंह ने ग्रेड रिवीजन में मजदूरों को लाखों का नुकसान करवाया. पीएन सिंह दो साल तक मजदूरों का भला (सुपरवाइजरी ग्रोथ, यूटिलिटी भत्ता, रात्रि पाली भत्ता, मेंटनेंस भत्ता सम्मानजनक ) करवाने की जगह बदला लेने में ही बिता दिये. पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने कहा कि पीएन सिंह 20 प्रतिशत बोनस दिलवाने का वादा किये थे, पर उनके गलत समझौते की वजह से मजदूरों को 10 हजार से 30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. कोक प्लांट के लालू प्रसाद ने कहा कि बाबा के प्रयास से ही एनएस कर्मचारी के रूप में बहाल हुए जिससे मेडिकल, क्वार्टर, बिजली पानी हमलोगों को मिल रहा है. हेल्थ के सुशील कुमार ने कहा कि दो माह पूर्व रघुनाथ पांडेय ने 16 कर्मचारी पुत्रों की नौकरी दिलवायी जिसमें वे भी शामिल हैं. बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, यूएस शर्मा, टीएन ठाकुर, एके सिन्हा, पीके दास, केके ओझा, मंगलेश्वर सिंह, रमन्ना, पीके दास, अफरीदी, गुलाम मोइनुद्दीन, प्रमोद राज, आरपी सिंह, प्रसेनजीत तिवारी, नरेंद्र पाल सिंह, विमल समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हमारी टीम जीती, तो वर्क्स में बहाली : रघुनाथ (फोटो है दुबे : 6)
एक भी निबंधित को नौकरी नहीं दिला सके पीएन सिंह-बाराद्वारी में रघुनाथ पांडेय एंड टीम ने चलाया मजदूर जागरुकता अभियानसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि पीएन सिंह (पूर्व अध्यक्ष) अपने कार्यकाल में एक भी निबंधित की नौैकरी नहीं दिलवा सके. मजदूर जागरुकता अभियान के तहत बाराद्वारी में लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement