रघुवर, सरयू, सहिस के पक्ष में काम करेगी आजसू पार्टी फोटो दुबेजी 23
तीनों प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे आजसू कार्यकर्ता संवाददाता, जमशेदपुर आजसू पार्टी की एक बैठक भुइयांडीह लल्लूराम कॉम्पलेक्स में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्वी जमशेदपुर के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र के तीनों प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया. आजसू कार्यकर्ता, गंठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर […]
तीनों प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे आजसू कार्यकर्ता संवाददाता, जमशेदपुर आजसू पार्टी की एक बैठक भुइयांडीह लल्लूराम कॉम्पलेक्स में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्वी जमशेदपुर के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र के तीनों प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया. आजसू कार्यकर्ता, गंठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास, पश्चिमी से सरयू राय और जुगसलाई विधानसभा से रामचंद्र सहिस को जिताने के लिए जन संपर्क, पद यात्रा और नुक्कड़ सभा करेंगे. बैठक में स्वपन कुमार सिंहदेव, सागेन हांसदा, प्रणव मजूमदार, रामबालक सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय, अशोक तिवारी, समरेश सिंह उपस्थित थे. बैठक के दौरान भाजपा और आजसू प्रत्याशियों से समन्वय बनाने की जिम्मेवारी श्री सिंहदेव ने चंद्रगुप्त सिंह को सौंपी. बैठक में समरेश सिंह, विनोद भगत, लल्लू राम, मनोज यादव, पुनीत श्रीवास्तव, राजू, सोनी, शकील खान, रोहित, राकेश सिंह, मनीष सिंह, संजय, अजय, अमिताभ सिंह सहित सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे. 12 को चुनावी बिगुल फंूकेंगे सहिस जुगसलाई से भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी रामचंद्र सहिस 12 नवंबर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. चुनाव अभियान में आजसू- भाजपा की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जायेगा. यह जानकारी श्री सहिस ने दी. उन्होंने बताया कि वह 11 नवंबर को नामांकन करेंगे. आजसू के प्रेस प्रवक्ता संजय सिंह के मुताबिक श्री सहिस के नामांकन में भाग लेने गोविंदपुर से आजसू कार्यकर्ता मोटर साइकिल जुलूस लेकर साकची आयेंगे.