प्रत्याशी जुटे हैं प्रचार में, नामांकन के बाद से जुड़ेगा खर्च
जमशेदपुर. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी के नामांकन करने के बाद से किया गया खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेगा, लेकिन प्रत्याशी अभी से चुनाव प्रचार मंे जुट गये हैं. जिन दलों द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, वे लगातार बैठक एवं जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार रहे हैं. जिला प्रशासन के अनुसार आयोग का […]
जमशेदपुर. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी के नामांकन करने के बाद से किया गया खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेगा, लेकिन प्रत्याशी अभी से चुनाव प्रचार मंे जुट गये हैं. जिन दलों द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, वे लगातार बैठक एवं जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार रहे हैं. जिला प्रशासन के अनुसार आयोग का निर्देश है कि नामांकन से लेकर परिणाम तक का खर्च प्रत्याशी के खर्च मंे जोड़ा जायेगा. प्रत्याशी 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. नामांकन के पूर्व खर्च नहीं जुड़ने के कारण घोषित हो चुके प्रत्याशी नामांकन के पूर्व प्रचार एवं जनसंपर्क तेज कर रखे हुए हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रत्याशियों के नामांकन के पूर्व होने वाली सभा-जुलूस का खर्च चुनाव खर्च मंे नहीं जुड़ेगा, लेकिन सभा-जुलूस पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जायेगी और वीडियो रिकार्डिंग भी होगी.बिना अनुमति दौड़ रही है दलों की गाडि़यांअब तक किसी भी राजनीतिक दल या घोषित हो चुके प्रत्याशी द्वारा एसडीओ कार्यालय से चुनाव प्रचार के लिए गाडि़यों की अनुमति नहीं ली गयी है, लेकिन पूरे शहर मंे अलग-अलग राजनीतिक दलों की झंडा लगी गाडि़यां घूम रही है. साथ ही गाड़ी पर सवार दल से जुड़े लोग जन संपर्क- बैठक कर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.