पटमदा व बोड़ाम में वाहनों की जांच शुरू
फोटो है, दिलीप 1, पटमदा में राहगीरों की जांच करती पुलिस.पटमदा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटमदा व बोड़ाम की सड़कों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच शुरू कर दिया है. सड़कों पर चलने वाली जांच अभियान में अब तक वाहन व राहगीरों की जांच में पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिल पाया […]
फोटो है, दिलीप 1, पटमदा में राहगीरों की जांच करती पुलिस.पटमदा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटमदा व बोड़ाम की सड़कों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच शुरू कर दिया है. सड़कों पर चलने वाली जांच अभियान में अब तक वाहन व राहगीरों की जांच में पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिल पाया है. हालांकि इस जांच अभियान से राजनैतिक कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. जांच अभियान में दो पहिया हो या चार पहिया सभी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है.