पटमदा : झामुमो प्रखंड कमेटी ने मंगल का स्वागत किया
पटमदा. जुगसलाई विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी का रविवार को पटमदा प्रखंड कमेटी ने काटिन में सभा आयोजित कर जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व मंगल कालिंदी का भादुडीह, भुइयांसिनान, वामनी, बेलटांड़ चौक, पटमदा बाजार में स्वागत किया गया. काटिन में सभा का शुभारंभ स्वर्गीय सुधीर महतो समेत वीर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर […]
पटमदा. जुगसलाई विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी का रविवार को पटमदा प्रखंड कमेटी ने काटिन में सभा आयोजित कर जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व मंगल कालिंदी का भादुडीह, भुइयांसिनान, वामनी, बेलटांड़ चौक, पटमदा बाजार में स्वागत किया गया. काटिन में सभा का शुभारंभ स्वर्गीय सुधीर महतो समेत वीर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने 11 नवंबर को नामांकन कार्यक्रम की समीक्षा एवं अपने प्रत्याशी मंगल कालिंदी को जिताने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिला सचिव लालटु महतो, भक्त रंजन भूमिज, सनत बेसरा, इशान चंद्र गोप, शंभु दास, श्यामापदो महतो, राणु मुर्मू, तपन महतो, छुटुलाल हांसदा, ललित मुर्मू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी दास आदि शामिल थे.