वीमेंस की कमियां दूर होंगी : डॉ एसएस रजी (फाइल फोटो)
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के राज्यपाल द्वारा नामित सिंडिकेट सदस्य डॉ एसएस रजी ने कहा कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज राज्य के अग्रणी कॉलेजों में से एक है. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी अनुभवी और अच्छे हैं, जिनका कॉलेज के विकास में सराहनीय योगदान है. पिछले दिनों आटोनॉमस विस्तार के लिए निरीक्षण के दौरान यूजीसी की […]
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के राज्यपाल द्वारा नामित सिंडिकेट सदस्य डॉ एसएस रजी ने कहा कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज राज्य के अग्रणी कॉलेजों में से एक है. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी अनुभवी और अच्छे हैं, जिनका कॉलेज के विकास में सराहनीय योगदान है. पिछले दिनों आटोनॉमस विस्तार के लिए निरीक्षण के दौरान यूजीसी की टीम द्वारा जिन कमी व खामियों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया है, उन्हें विश्वविद्यालय स्तर से दूर किया जायेगा. डॉ रजी कॉलेज के एकेडमिक काउंसिल सदस्य भी हैं. इस नाते उन्होंने कॉलेज की समस्याओं को विश्वविद्यालय के समक्ष रखने और उसके समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की बात कही.