कॉलेजों में आज से आओ हालात बदलें
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर व आसपास के कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थानों में सोमवार से प्रभात खबर की ओर से जन-जागरण अभियान आओ हालात बदलें की शुरुआत की जा रही है. पहले दिन यह आयोजन गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज में होगा, जिसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी के अलावा शिक्षक-शिक्षिका और […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर व आसपास के कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थानों में सोमवार से प्रभात खबर की ओर से जन-जागरण अभियान आओ हालात बदलें की शुरुआत की जा रही है. पहले दिन यह आयोजन गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज में होगा, जिसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी के अलावा शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. अभियान के तहत 14 साल के झारखंड में अबतक की सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक स्थिति पर गौर करते हुए राज्य की बेहतरी पर चर्चा होगी. अभियान की कड़ी को बढ़ाते हुए अन्य कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थानों ने भी यह आयोजन किया जायेगा, जिसकी संस्थानों ने सहमति प्रदान की है.इस सप्ताह का कार्यक्रम- 10 नवंबर (सोमवार) : एबीएम कॉलेज, गोलमुरी / सुबह 10.00 बजे से- 11 नवंबर (मंगलवार) : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, मानगो / सुबह 11.30 बजे से- 13 नवंबर (गुरुवार) : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज / दोपहर 12.00 बजे से- 15 नवंबर (शनिवार) : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी / सुबह 11.30 बजे से