झारखंड पीपुल्स पार्टी से विशु हेंब्रम को बनाया प्रत्याशी

फोटोआरजेएन 2 – जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह से टिकट लेते विशु हेंब्रम.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से विशु हेंब्रम को झारखंड पीपुल्स पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने रविवार को विशु हेंब्रम के आवास पर आकर विशु हेंब्रम को प्रत्याशी की घोषणा की तथा उन्हें टिकट भी दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

फोटोआरजेएन 2 – जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह से टिकट लेते विशु हेंब्रम.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से विशु हेंब्रम को झारखंड पीपुल्स पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने रविवार को विशु हेंब्रम के आवास पर आकर विशु हेंब्रम को प्रत्याशी की घोषणा की तथा उन्हें टिकट भी दिया गया. बताया जाता है कि विशु हेंब्रम झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां जिला कांगे्रस कमेटी के महासचिव भी हैं. श्री हेंब्रम ने कांगे्रस कमेटी से इस्तीफा भी दे दिया है तथा झारखंड पीपुल्स पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली. यह भी बताया जाता है कि विशु हेंब्रम जमा दो उच्च विद्यालय में शिक्षक की बहाली तथा पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर आमरण अनशन भी किया था. इसके ग्राम प्रधान, सहिया, जल सहिया समेत कई संगठनों की मांगों को लेकर जिला से रांची तक भी आंदोलन किया है.

Next Article

Exit mobile version