डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने सुनाये मॉरीशस यात्रा के संस्मरणजमशेदपुर : जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् की तुलसी भवन में आयोजित मासिक बैठक में परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने अपनी हाल की मॉरीशस यात्रा के संस्मरण सुनाये. परिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पांडेय ने वहां की आर्थिक, साहित्यिक वातावरण तथा वहां के लोगों में भारतीयता के प्रति ललक की विस्तार से जानकारी दी. याद रहे कि डॉ पांडेय मॉरीशस के 180 वर्ष पूरे होने पर वहां की सरकार की ओर से आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मॉरीशस गये थे. वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं शीर्ष नेताओं की उपिस्थति में कई साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्र म आयोजित हुए, जिनमें भारत समेत सूरीनाम, फीजी, हॉलैंड, दुबई समेत अन्य देशों से आये प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्र म के मुख्य अतिथि डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ ने भी अपनी सूरीनाम यात्रा के संदभार्ें का उल्लेख किया. अजय कुमार ओझा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम पांडेय भार्गव ने की, जबकि प्रबंध सचिव वरु ण प्रभात ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस बैठक में सरोज कुमार सिंह ‘मधुप’, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, अरु ण कुमार अरु णेंदु, ममता सिंह, मंजू ठाकुर, अमति रंजन पाण्डेय, श्यामल सुमन, संजय पाठक, उमेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र पांडेय ‘शैल’, नीलिमा पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, उदय प्रताप ‘हयात’, रंजन भुइयां आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मासिक गोष्ठी में जुटे भोजपुरी साहित्यकार
डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने सुनाये मॉरीशस यात्रा के संस्मरणजमशेदपुर : जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् की तुलसी भवन में आयोजित मासिक बैठक में परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने अपनी हाल की मॉरीशस यात्रा के संस्मरण सुनाये. परिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पांडेय ने वहां की आर्थिक, साहित्यिक वातावरण तथा वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement