टॉपर टिप्स – भाग्यश्री मुखर्जी

नाम- भाग्यश्री मुखर्जीमाता-पिता- जबा मुखर्जी व हरेन्द्र नाथ मुखर्जीमार्क्स – 95.75 फीसदी बोर्ड- बोर्ड – आइएससीस्कूल- डीबीएमएस इंगलिश स्कूल अच्छे मार्क्स के लिए सेल्फ स्टडी पर जोर दें इस समय मैं कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने 12वीं की पढ़ाई डीबीएमएस इंगलिश स्कूल से पूरी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

नाम- भाग्यश्री मुखर्जीमाता-पिता- जबा मुखर्जी व हरेन्द्र नाथ मुखर्जीमार्क्स – 95.75 फीसदी बोर्ड- बोर्ड – आइएससीस्कूल- डीबीएमएस इंगलिश स्कूल अच्छे मार्क्स के लिए सेल्फ स्टडी पर जोर दें इस समय मैं कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने 12वीं की पढ़ाई डीबीएमएस इंगलिश स्कूल से पूरी की. मुझे बोर्ड एग्जाम में 95.75 परसेंट मार्क्स आये. मैं परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से नोट्स बनाती थी. यदि मुझे कोई टॉपिक समझ में नहीं आता था तो मैं टीचर्स से पूछती थी और उनसे उचित सलाह लेती थी. घर पर भी मैं स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई गयी चीजों को दोहराती थी और रेगुलर होम वर्क पूरा करती थी. मैं करीब सात घंटे तक डेली पढ़ाई करती थी. इनमें से करीब चार घंटे घर पर सेल्फ स्टडी करती थी. मैं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहूंगी कि वे स्कूल और कोचिंग में मन लगाकर पढ़ें. सेल्फ स्टडी जरूर करें. रात में मैं 12 बजे के बाद नहीं पढ़ती थी. मैं मानती हूं कि अच्छी पढ़ाई के लिए रेस्ट भी जरूरी होता है. सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करती थी.

Next Article

Exit mobile version