17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्टी परपज हैं ये पुलओवर जैकेट्स

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों सिटी का वेदर काफी अठखेलियां कर रहा है. जहां एक ओर दिन के वक्त सूरज गर्मी का एहसास दिलाता है तो रात की सर्द हवा ठिठुरने को मजूबर करती है. ऐसे मौसम में सतर्क रहना काफी जरूरी है. क्योंकि ऐसे बदलते हुए मौसम में बीमारियां आपको काफी आसानी से गिरफ्त में ले […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइन दिनों सिटी का वेदर काफी अठखेलियां कर रहा है. जहां एक ओर दिन के वक्त सूरज गर्मी का एहसास दिलाता है तो रात की सर्द हवा ठिठुरने को मजूबर करती है. ऐसे मौसम में सतर्क रहना काफी जरूरी है. क्योंकि ऐसे बदलते हुए मौसम में बीमारियां आपको काफी आसानी से गिरफ्त में ले लेती हैं. वैसे इस मौसम में कपड़े के सेलेक्शन को लेकर भी काफी दिक्कत होती है, क्योंकि आपको ऐसे कपड़े की खोज होती है जो दिन के वक्त में ज्यादा गर्मी का एहसास भी न दिलाये और रात के वक्त में सर्दी को भी दूर रखे. तो इसका एक बेहतरीन ऑप्शन आपके सामने मौजूद है-पुलओवर जैकेट्स. जी हां, पुलओवर जैकेट्स, श्वेट शर्ट और जैकेट्स दोनों की कमी पूरी करते हैं. इनमें एक अटैच्ड हुड भी दिया गया है जो आपको सर्दी और भी ज्यादा निजात दिलाता है. कॉटन का बना हुआ ये फैब्रिक काफी कम्फर्टेबल टच देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसको आप किसी भी परपज के लिए पहन सकते हैं. इस पुलओवर जैकेट को आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. हर तरह की ड्रेस के साथ ये काफी कूल लुक देता है. प्राइस : 600 रुपये से स्टार्टखासियत : अटैच्ड हुड, कॉटन मेड, कूल लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें