टॉपर टिप्स- रुमानी चक्रवर्ती
नाम- रुमानी चक्रवर्ती माता-पिता- तानिया चक्रवर्ती व सुबीर चक्रवर्ती मार्क्स – 96.5 परसेंट बोर्ड- आइएससी स्कूल- केरला पब्लिक स्कूल, कदमा हर सब्जेक्ट पर ध्यान दें मैंने बारहवीं की पढ़ाई केरला पब्लिक स्कूल, कदमा से साइंस स्ट्रीम में पूरी की. मुझे बोर्ड एग्जाम में 96.5 परसेंट मार्क्स आये. परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने हर पल […]
नाम- रुमानी चक्रवर्ती माता-पिता- तानिया चक्रवर्ती व सुबीर चक्रवर्ती मार्क्स – 96.5 परसेंट बोर्ड- आइएससी स्कूल- केरला पब्लिक स्कूल, कदमा हर सब्जेक्ट पर ध्यान दें मैंने बारहवीं की पढ़ाई केरला पब्लिक स्कूल, कदमा से साइंस स्ट्रीम में पूरी की. मुझे बोर्ड एग्जाम में 96.5 परसेंट मार्क्स आये. परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने हर पल का यूज किया. छुट्टियों के दिनों में भी मैंने पढ़ाई जारी रखी. अगर किसी दिन ट्यूशन नहीं होता था तो मैं उतनी देर घर पर पढ़ायी करती थी. परीक्षा की तैयारी के लिए मैं शिड्यूल बना लिया था. मैंने हर सब्जेक्ट पर ध्यान दिया. मैं स्कूल जाने से पहले भी घर पर रोज पढ़ती थी. मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि वे हर पल का यूज करे. किसी सब्जेक्ट या टॉपिक की बात अगर समझ में नहीं आये तो टीचर से पूछा कर कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें.