कॉमर्स टीचिंग में भी है बेहत भविष्य

कॅरियर टिप्स – कॉमर्स टीचरचाहे कोई भी काम हो या किसी भी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने की बात हो कॉमर्स का इंवॉल्वमेंट हर जगह दिखाई देता है. वैसे कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स को बस एक ही कॅरियर कॉर्नर दिखाई देता है और वो है चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए). पर ऐसा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

कॅरियर टिप्स – कॉमर्स टीचरचाहे कोई भी काम हो या किसी भी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने की बात हो कॉमर्स का इंवॉल्वमेंट हर जगह दिखाई देता है. वैसे कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स को बस एक ही कॅरियर कॉर्नर दिखाई देता है और वो है चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए). पर ऐसा नहीं है, कॉमर्स एक वर्सेटाइल सब्जेक्ट है और इसकी पढ़ाई करने के बाद आपके पास कई सारे ऑप्शंस होते हैं. वैसे इन दिनों अगर देखा जाय तो कॉमर्स के टीचर्स की काफी ज्यादा रिक्वायरमेंट है. सिर्फ इतना ही नहीं आने वाले दिनों कॉमर्स टीचर्स की कई सारी वैकेंसीज भी ओपेन होने वाली हैं. कॉमर्स टीचर्स का यूज केवल स्कूल में पढ़ाने का नहीं है, बल्कि बैंक व रेलवे एग्जाम्स की प्रिपरेशन में, कैग की तैयारी में, सीए की तैयारी में भी यूज होता है. जहां तक बात है कॉमर्स टीचर बनने के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी की तो आपको कॉमर्स में कम से कम मास्टर्स डिग्री धारक होना अनिवार्य है. साथ ही अगर आप प्लस 2 कॉलेज के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपका बीएड और पीजीटी होना भी अनिवार्य है. डिग्री कॉलेज के लेक्चरर होने के लिए नेट क्वालीफाई करना जरूरी है. कॉमर्स टीचर होना इसलिए भी बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इसमें टीचिंग के साथ-साथ आपके पास और भी कई विकल्प मौजूद होते हैं. एक बेहतर कॉमर्स टीचर बनने के लिए आपकी अकाउंट्स काफी स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. साथ ही लेटेस्ट अकाउंटिंग टेक्नोलॉजीज से अपडेट होते रहना जरूरी होता है. नाम : अशोक रवानी पद : असिस्टेंट प्रोफेसर, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

Next Article

Exit mobile version