चंपई सोरेन के बैल को प्रथम पुरस्कार
रविवार को करनडीह दिशोम सोहराय के बुल फाइटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मवेशी मालिक चंपई सोरेन को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि बिंदापुर के डेबा हो के बैल को द्वितीय पुरस्कार एवं सारजमदा के टुना मुर्मू के बैल तृतीय और नरसिंह सोरेन के बैल को चौथा पुरस्कार मिला. बुल फाइटिंग में 25 मवेशियों को प्रदर्शन […]
रविवार को करनडीह दिशोम सोहराय के बुल फाइटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मवेशी मालिक चंपई सोरेन को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि बिंदापुर के डेबा हो के बैल को द्वितीय पुरस्कार एवं सारजमदा के टुना मुर्मू के बैल तृतीय और नरसिंह सोरेन के बैल को चौथा पुरस्कार मिला. बुल फाइटिंग में 25 मवेशियों को प्रदर्शन के लिए लाया गया था. मवेशियों का उत्साहवर्धन करने वाले श्याम लाल सोरेन और साहेब हांसदा को बेस्ट चारवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.