सफाई कर्मियों का मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजें
-एमजीएम अस्पताल अधीक्षक से मिले अस्थायी सफाई कर्मीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में कार्यरत 55 अस्थायी ठेका सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजी जाये. उक्त मांग सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक से की है. कर्मचारियों के मुताबिक विधान मंडल समिति झारखंड विधान सभा रांची के समक्ष स्थायीकरण हेतु वाद दर्ज […]
-एमजीएम अस्पताल अधीक्षक से मिले अस्थायी सफाई कर्मीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में कार्यरत 55 अस्थायी ठेका सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजी जाये. उक्त मांग सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक से की है. कर्मचारियों के मुताबिक विधान मंडल समिति झारखंड विधान सभा रांची के समक्ष स्थायीकरण हेतु वाद दर्ज किया गया था. इस पर सुनवाई के बाद निर्णय लंबित रखा गया है. मांग करने वालों में रवि नमाता, जयंत चौबे, असीम कुमार बनर्जी, गिरीश, गौतम, मीना देवी, उषा देवी, मनोज मुखी, चंपा कालिंदी, गीता देवी सहित अन्य शामिल थे.