कदमा इवनिंग क्लिनिक में डे केयर की सुविधा शीघ्र

-पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से संचालित है इवनिंग क्लीनिक-इवनिंग क्लिनिक की समय अवधि 25 अगस्त 2014 से बढ़ायी गयीसंवाददाता, जमशेदपुर ब्रह्मानंद सेवा सदन की इकाई पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा 16 फरवरी 2010 को कदमा स्थित एयरबेस कॉलोनी में इवनिंग क्लिनिक की शुरुआत की गयी थी. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आई केयर सर्विस प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

-पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से संचालित है इवनिंग क्लीनिक-इवनिंग क्लिनिक की समय अवधि 25 अगस्त 2014 से बढ़ायी गयीसंवाददाता, जमशेदपुर ब्रह्मानंद सेवा सदन की इकाई पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा 16 फरवरी 2010 को कदमा स्थित एयरबेस कॉलोनी में इवनिंग क्लिनिक की शुरुआत की गयी थी. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आई केयर सर्विस प्रदान करना था. तब से लेकर अब तक क्लिनिक के डॉक्टर व स्टाफ लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मरीजों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पूर्णिमा नेत्रालय के मैनेजिंग ट्रस्टी मोनोबिंदु भट्टाचार्य ने इवनिंग क्लिनिक की समय अवधि 25 अगस्त 2014 से बढ़ा दी है. गुरुवार व रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में क्लिनिक का समय दोपहर 12 से रात 8 बजे तक किया गया है. जल्द ही शहरवासियों को कदमा स्थित क्लिनिक में डे केयर सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इससे आस-पास के लोगों को लाभ होगा. इस क्लिनिक में डॉ मोनिका होरो, डॉ कुमार साकेत, डॉ एन आजम, डॉ एम के द्विवेदी उपस्थित रहेंगे. इलाज के लिए 0657-6510601 नंबर पर फोन कर अपना समय लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version